Bewafa Tera Masoom Chehra (Live 2021) - @jubinnautiyal | Rochak K | Rashmi V
5:59
YouTubeJubin Nautiyal
Bewafa Tera Masoom Chehra (Live 2021) - @jubinnautiyal | Rochak K | Rashmi V
Singer : @jubinnautiyal Producer : North Star Presenter : Shivam Malhotra Location : The Three Oaks Hotel, Mussoorie Live Streaming Partner : Gaana Electric Guitars : Aditya Shankar Electric Guitars : Appai Prachotosh Bhowmik Bass : Raj Kumar Dewan Drums : Souvik Roy Keyboard : Sayantan Dutta Pramanik Audio Mix & Master : Nitish R Kumar FOH ...
已浏览 1747万 次2021年3月19日
歌词
दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में हम ने तारे गिने
दिल लगा भी लिया, इश्क़ भी कर लिया
चाँदनी रात में हम ने तारे गिने
ख़्वाब जैसा कोई ख़्वाब थी ज़िंदगी
नींद टूटी तो आया समझ ये हमें
राह वो जिस पे मैं चल रहा था
उसकी कोई भी मंज़िल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
ख़ूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के क़ाबिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
हो, मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
मेरी यादों से तू आज तक ना गया
आँख में बारिशें तेरी मौजूद हैं
आज भी महफ़िलों में तेरे और मेरे
नाम पहले की तरह ही मशहूर हैं
मेरी बर्बादियों की वजह में
कहते हैं कि तू शामिल नहीं है
क़त्ल बाज़ार में हो चुका हूँ
फिर भी तू मेरा क़ातिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा, मैं सच मान बैठा तुझे
झूठी वफ़ाओं की झूठी कहानी है तूने सुनाई मुझे
मेरे लिए तो ख़ुदा भी था झूठा, मैं सच मान बैठा तुझे
सारे के सारे ज़खम हैं सँभाले जो तूने दिए थे मुझे
अब धड़कता है सीने में मेरे
है वो पत्थर, कोई दिल नहीं है
ज़िंदगी-भर जिसे मैंने चाहा
ज़िंदगी-भर जिसे मैंने चाहा
मर के भी मुझ को हासिल नहीं है
बेवफ़ा, तेरा मासूम चेहरा
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
भूल जाने क़ाबिल नहीं है
观看更多视频
静态缩略图占位符