O Mere Dil Ke Chain
4:34
YouTubeKishore Kumar - Topic
O Mere Dil Ke Chain
Provided to YouTube by ROBA MUSIC VERLAG GMBH O Mere Dil Ke Chain · Kishore Kumar Greatest Hits R D-Burman His Finest Ever ℗ 2007, Baierle Records Released on: 2009-12-18 Composer: Majrooh Music Publisher: Copyright Control Auto-generated by YouTube.
已浏览 249.6万 次2015年6月23日
歌词
मुझे सा रे गा मा नि धा पा, गा धा पा
सा नि धा, मुझे कुछ नहीं आता
ये तो मानेंगे नहीं हमारी जो जनता है ये
Sir, सोच नहीं सकती, मैं, मुझे कुछ नहीं आता
Hmm, ओ, मेरे दिल के चैन
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
अपना ही साया देख के तुम
जान-ए-जहाँ, शर्मा गए
अभी तो ये पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गए
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाय, ऐसे ना आहें भरा कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
आपका अरमाँ, आपका नाम
मेरा तराना और नहीं
इन झुकती पलकों के सिवा
दिल का ठिकाना और नहीं
जचता ही नहीं आँखों में कोई
दिल तुम को ही चाहे तो क्या कीजिए?
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
यूँ तो अकेला भी अक्सर
गिर के सँभल सकता हूँ मैं
तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा
दुनिया बदल सकता हूँ मैं
माँगा है तुम्हें दुनिया के लिए
अब खुद ही सनम, फ़ैसला कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को, दुआ कीजिए
ओ, मेरे दिल के चैन...
ओ, मेरे...
反馈