किसी रोज़ तुम से मुलाक़ात होगी
किसी रोज़ तुम से मुलाक़ात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी तक़दीर है तू मचल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da
Ob-la-doo-doo-doo, what to do?
(Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da)
(Ob-la-doo-doo-doo, we love you)
नहीं याद कब से, मगर मैं हूँ जब से
मेरे दिल में तेरी मोहब्बत है तब से
मैं शायर हूँ तेरा, तू मेरी ग़ज़ल है
बड़ी बेक़रारी मुझे आज-कल है
बड़ी बेक़रारी मुझे आज-कल है
...मुझे आज-कल है
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
जाने कहाँ से लो आ गई है वो
(Hey, hey)
Ob-la-di-di-di, ob-la-da-da-da
Ob-la-doo-doo-doo, we love you
भला कौन है वो? हमें भी बताओ
ये तस्वीर उसकी हमें भी दिखाओ
ये क़िस्से सभी को सुनाते नहीं हैं
मगर दोस्तों से छुपाते नहीं हैं
...छुपाते नहीं हैं
तेरे दर्द-ए-दिल की दवा हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
ना कुछ कर सके तो दुआ हम करेंगे
...दुआ हम करेंगे
तड़प कर आएगी वो
तुझे मिल जाएगी वो तेरी महबूबा, हाँ
तेरी महबूबा, तेरी महबूबा, तेरी महबूबा
तेरी महबूबा, तेरी महबूबा
किसी रोज़ अपनी मुलाक़ात होगी
मेरी जान उस दिन मेरे साथ होगी
मगर कब ना जाने ये बरसात होगी
मेरा दिल है प्यासा, मेरा दिल अकेला
ज़रा तस्वीर से तू निकल के सामने आ मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा, मेरी महबूबा
मेरी महबूबा, मेरी महबूबा