भीगी-भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को तेरे ही नाम करूँ
ख़ुद को मैं यूँ खो दूँ कि फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िंदगी को अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे, तेरा मुझ पे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
तेरे क़रीब जो होने लगा हूँ तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
बादलों की तरह ही तो तूने मुझ पे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो तूने ख़ुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ, नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको मेरे सारे जनम रे
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे (करम रे), करम रे (करम रे)
तेरा मुझ पे करम हुआ रे (मुझ पे करम हुआ रे)
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
मेरे सनम रे, मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझ पे हुआ ये
मेरे सनम रे, मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझ पे हुआ ये