Sanam Re (Lounge Mix) Video Song | Tulsi Kumar & Mithoon | T-Series
3:09
Sanam Re (Lounge Mix) Video Song | Tulsi Kumar & Mithoon | T-Series
T-Series presents Sanam Re (Lounge Mix) video song, the song beautifully sung by Tulsi Kumar & Mithoon while music composed & lyrics by Mithoon. Song: Sanam Re (Lounge Mix) Singer: Tulsi Kumar & Mithoon Music Director: Mithoon Lyrics: Mithoon Music on T-Series Buy from iTunes: https://geo.itunes.apple.com/in/album/sanam-re-lounge-mix-feat ...
YouTubeT-Series已浏览 5953.8万 次2016年6月13日
歌词
भीगी-भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतज़ार करूँ
धीरे-धीरे दिल की ज़मीं को तेरे ही नाम करूँ
ख़ुद को मैं यूँ खो दूँ कि फिर ना कभी पाऊँ
हौले-हौले ज़िंदगी को अब तेरे हवाले करूँ
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे, करम रे, तेरा मुझ पे करम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
तेरे क़रीब जो होने लगा हूँ तो टूटे सारे भरम रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे, सनम रे, तू मेरा सनम हुआ रे
बादलों की तरह ही तो तूने मुझ पे साया किया है
बारिशों की तरह ही तो तूने ख़ुशियों से भिगाया है
आँधियों की तरह ही तो तूने होश को उड़ाया है
मेरा मुक़द्दर सँवारा है यूँ, नया सवेरा जो लाया है तू
तेरे संग ही बिताने हैं मुझको मेरे सारे जनम रे
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
करम रे (करम रे), करम रे (करम रे)
तेरा मुझ पे करम हुआ रे (मुझ पे करम हुआ रे)
सनम रे (सनम रे), सनम रे (सनम रे)
तू मेरा सनम हुआ रे
मेरे सनम रे, मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझ पे हुआ ये
मेरे सनम रे, मेरा हुआ रे
तेरा करम रे मुझ पे हुआ ये
观看更多视频
静态缩略图占位符
反馈